Translate

Tuesday, 8 January 2013

Jana Gana Mana.....


जन-गण-मन ये पूछ रहा है दिल्ली की दीवारों से


कब तक हम गोली खायें सरकारी पहरेदारों से


सिंहासन खुद ही शामिल है अब तो गुंडागर्दी में


संविधान के हत्यारे हैं अब सरकारी वर्दी में

हम गाँधी की राहों से हटते हैं तो हट जाने दो

अब दो-चार भ्रष्ट नेता कटते हैं तो कट जाने दो

हम समझौतों की चादर को और नहीं अब ओढेंगे

जो माँ बहनों के आँचल को फाड़े हम वो बाजू तोड़ेंग

note:source-internet

No comments:

Post a Comment